Home धर्म - ज्योतिष आने वाली है अक्षय तृतीया, इससे पहले घर से निकाल फेंके ये...

आने वाली है अक्षय तृतीया, इससे पहले घर से निकाल फेंके ये चीजें, तभी घर में प्रवेश करेंगी मां लक्ष्मी

14
0

इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन सोना खरीदना अत्यंत ही शुभ माना जाता है। इसके साथ ही कोई भी मांगलिक कार्यों को करने के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन कोई भी कार्य करने से उसका फल कई गुना अधिक मिलता है। अक्षय तृतीया का दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता आती है। तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर-परिवार मां धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे तो अक्षय तृतीया से पहले अपने घर से ये चीजें बाहर निकाल दें। वरना आपके घर से मां लक्ष्मी उल्टे पांव वापस लौट जाएंगी।

टूटी झाड़ू

झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर आपके घर में टूटी झाड़ू है तो उसे सम्मान के साथ बाहर निकाल दें। कहते हैं कि टूटी झाड़ू घर में रखने से धन की कमी होने लगती है। टूटी झाड़ू घर में रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

गंदे कपड़े

अगर आपके घर में फटे कपड़े रखे हुए हैं तो उसे अक्षय तृतीया से पहले घर से बाहर फेंक दें। वहीं गंदे कपड़े रखे हैं तो उसे धोकर साफ कर लें। गंदे फटे कपड़े घर में दरिद्रता लाता है।

टूटी-फूटी चीजें

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो तो अक्षय तृतीया से पहले घर से टूटी-फूटी चीजें हटा दें। टूटी-बंद घड़ियां, टूटे-फूटे बर्तन और कोई भी ऐसी वस्तु जो खराब हो गई हो, उसे घर से निकाल देना चाहिए। वरना बंद घड़ी को ठीक करा लें।

खंडित मूर्तियां

अगर घर में या मंदिर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति है तो उसे भी अक्षय तृतीया से पहले हटा दें। इन मूर्तियों को किसी नदी या साफ तालाब में विसर्जित कर दें। घर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां कभी नहीं रखनी चाहिए।