नई दिल्ली : भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी Royal Enfield Hunter 350 के अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसे कंपनी हंटरहुड फेस्टिवल (HunterHood festival) में लॉन्च करने जा रही है, जो 26 अप्रैल 2025 को होने जा रहा है। Hunter 350 कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली सबसे हल्की बाइक है। आइए जानते हैं कि नई Royal Enfield Hunter 350 में क्या कुछ नया देखने के लिए मिल सकता है?क्या मिलेगा नया?
- हंटरहुड फेस्टिवल में लॉन्च होने जा रही 2025 Royal Enfield Hunter 350 में मिलने वाली कमीयों को दूर किया जा सकता है। इसमें सख्त सस्पेंशन सेटअप दिया जा सकता है। इसमें जो ट्विन रियर शॉक्स दिया जाता है, उसको लेकर बहुत से लोगों ने शिकायत कर चुके है। नई हंटर 350 में इस कमी को दूर किया जा सकता है। वहीं, साल 2024 में Royal Enfield Hunter 350 के नए रियर सस्पेंशन यूनिट और एलईडी हेडलाइट के साथ टेस्टिंग मॉडल को स्पॉट किया जा चुका है।
- टेस्टिंग मॉडल से भी पता चलता है कि रॉयल एनफील्ड अपने सबसे ज़्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक में इस अपडेट के साथ क्या बदलाव कर सकती है। अगर यह बदलाव होते हैं तो वह न केलल भारतीय बाजार के लिए होगा, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी देखने के लिए मिल सकता है। कंपनी इस अपडेट के साथ इसे नया कलर ऑप्शन भी दे सकती है। अब देखना यह रहेगा कि कंपनी इसकी कीमत में बढ़ोतरी करती है या फिर नहीं। इसकी पुष्टि तो 26 अप्रैल को इसके लॉन्च होने के बाद ही होगी।
अब तक कितनी बिकी Hunter 350
जल्द ही Royal Enfield Hunter 350 को अपडेट मिलने वाला है। इसके जरिए कंपनी ने उन ग्राहकों को टार्गेट किया है, जो रॉयल एनफील्ड के पारंपरिक प्रशंसक नहीं थे। इसे साल 2022 में लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अभी तक इसकी कुल 5 लाख यूनिट की बिक्री दुनिया भर में हो चुकी है। इसकी अविश्वसनीय लोकप्रियता को आंशिक रूप से मजबूत करने में जो मदद मिली है, वह यह है कि रॉयल एनफील्ड ने हंटर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। Royal Enfield Hunter 350 के लॉन्च होने के बाद से ही इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये के बीच है।