Home व्यापार 332 Km रेंज, पैनोरमिक ग्लास रूफ और 6 एयरबैग! इस Electric Car...

332 Km रेंज, पैनोरमिक ग्लास रूफ और 6 एयरबैग! इस Electric Car ने चमकाई कंपनी की किस्मत, कीमत 9.99 लाख से शुरू

8
0

MG Motor India के लिए मार्च 2024 काफी बेहतर गुजरा है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 5,501 नए वाहन बेचे। ये आंकड़ा मार्च 2024 में सेल की गई 4,648 यूनिट के मुकाबले 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।आइए कंपनी की Model Wise Sales Report पर एक नजर डालते हैं।

MG Windsor : लिस्ट में पहले नंबर पर विंडसर ईवी है। इस इलेक्ट्रिक कार को पिछले महीने कुल 3,641 नए ग्राहक मिले। आपको बता दें कि MG Windsore EV को BaaS प्रोग्राम के साथ 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

इस इलेक्ट्रिक कार में 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस फोन चार्जर, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसकी क्लेम्ड रेंज 332 Km है।

MG ZS EV: लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेडएस ईवी है। इस Electric SUV को पिछले महीने कुल 856 नए ग्राहक मिले हैं। ये आंकड़ा मार्च 2024 में बिकी 481 यूनिट के मुकाबले 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

MG Hector: लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमजी हेक्टर है। इस एसयूवी को पिछले महीने कुल 547 नए ग्राहक मिले हैं। ये आंकड़ा मार्च 2024 में बिकी 1,887 यूनिट के मुकाबले 71 प्रतिशत की भारी-भरकम गिरावट को दर्शाता है।

MG Astor: बिक्री में चौथे स्थान पर रही एमजी एस्टर को पिछले महीने कुल 184 नए ग्राहक मिले हैं। ये आंकड़ा मार्च 2024 में बिकी 1,274 यूनिट के मुकाबले 86 प्रतिशत की भारी-भरकम गिरावट को दर्शाता है।

MG Comet: कॉमेट ईवी की बिक्री में भी भारी गिरावट आई है। इसके बावजूद भी ये पिछले कंपनी की टॉप-5 कारों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकी। Comet को पिछले महीने कुल 173 नए ग्राहक मिले हैं। ये आंकड़ा मार्च 2024 में बिकी 875 यूनिट के मुकाबले 80 प्रतिशत की कमजोरी को दर्शाता है।

MG Gloster: बिक्री के मामले में अंतिम स्थान पर रही ग्लॉस्टर की सेल भी थोड़ी सी कम हुई है। पिछले महीने इस SUV को कुल 100 नए ग्राहक मिले। ये आकड़ा मार्च 2024 में बिकी 131 यूनिट के मुकाबले 24 प्रतिशत की कमजोरी को दर्शाता है।