दुर्ग : बीएसपी से चोरी कर ले जाए जा रहे 1 लाख 32 हजार रुपए कॉपर वायर के साथ नेवई बस्ती वार्ड-33 के पार्षद परमेश्वर समेत चार आरोपियों को सीआईएसएफ की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 220 किलोग्राम कॉपर वायर और चोरी में प्रयुक्त एक टाटा नैनो कार जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), 319(2), 112 और 25, 26 छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
भिलाई नगर भट्ठी थाना टीआई राजेश साहू ने बताया कि 24 अप्रैल को बीएसपी मेन गेट पर वाहन चेकिंग के दौरान टाटा नैनो कार सीजी 04 एलके 6448 को चेकिंग के लिए रोका। पूछताछ के दौरान चालक नेवई बस्ती वार्ड-33 पार्षद परमेश्वर कुमार (37 वर्ष) को दस्तावेज मांगे तो भागने का प्रयास किया, लेकिन सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास किसी संजय नाम के बीएसपी कर्मचारी का गेट पास मिला। वाहन की तलाशी में कार के पिछले हिस्से में 220 किलोग्राम स्क्रैप कॉपर केबल बरामद हुआ।
तीन आरोपी और पकड़ाए
टीआई ने बताया कि पूछताछ में आरोपी परमेश्वर कुमार ऊर्फ पिंटू ने खुलासा किया कि उसने ग्राम जोरातराई उतई निवासी लक्ष्मी तांडी (37 वर्ष), स्टेशन मरोदा निवासी हर्ष देशमुख ऊर्फ पुष्पेंद्र ऊर्फ चाकलेटी (22 वर्ष) और योगेश विश्वकर्मा (26 वर्ष) के साथ मिलकर संयंत्र से कॉपर चोरी की। मामले में तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी ने चोरी करना स्वीकार किया।
बीएसपी कर्मी की तलाश
टीआई ने आरोपी परमेश्वर से चोरी किया हुआ 220 किलोग्राम कॉपर वायर और कार जब्त कर कब्जे में लिया है। पुलिस बीएसपी कर्मी को खोज रही है, जिसके गेट पास से वह चोरी करने अंदर जाता था। पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि जिस बीएसपी कर्मी का गेटपास पार्षद के पास मिला वह कौन है। उसका गेटपास पार्षद के पास कैसे मिला। कहीं उसकी भी मिलीभगत तो नहीं है। पुलिस का कहना है कि बीएसपी कर्मी की तलाश की जा रही है।
इस तरह से होगी तो गलत है। अभी कुछ नए लोग शामिल हुए हैं। मामले को संज्ञान में लिया जाएगा। पता कर लेता हूं, पार्टी स्तर पर कार्रवाई होगी।
सुरेन्द्र कौशिक, अध्यक्ष जिला भाजपा दुर्ग
बीएसपी कर्मी की तलाश
टीआई ने आरोपी परमेश्वर से चोरी किया हुआ 220 किलोग्राम कॉपर वायर और कार जब्त कर कब्जे में लिया है। पुलिस बीएसपी कर्मी को खोज रही है, जिसके गेट पास से वह चोरी करने अंदर जाता था। पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि जिस बीएसपी कर्मी का गेटपास पार्षद के पास मिला वह कौन है। पुलिस का कहना है कि बीएसपी कर्मी की तलाश की जा रही है।
इस तरह से होगी तो गलत है। अभी कुछ नए लोग शामिल हुए हैं। मामले को संज्ञान में लिया जाएगा। पता कर लेता हूं, पार्टी स्तर पर कार्रवाई होगी।
सुरेन्द्र कौशिक, अध्यक्ष जिला भाजपा दुर्ग