रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का डबल हेडर मुकाबला खेला गया। दोपहर में मुंबई इंडियंस की लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ंत हुई, जिसमें उसके हाथ शानदार जीत लगी।
जबकि शाम में हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। इन दोनों मुकाबलों की वजह से आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में हड़कंप मच गया है। तो आइए जानते हैं कि MI vs LSG और DC vs RCB मैच के बाद अंक तालिका में क्या फेरबदल हुए हैं?
मुंबई ने लखनऊ को चटाई धूल
वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग के लिए आई एमआई ने 215 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। रायन रिकलटन ने 32 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। जबकि सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 28 गेंदों में 54 रन निकले। अन्य कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक का आंकड़ा नहीं छू पाया। जवाब में लखनऊ की पारी 20 ओवर में 161 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते उसे 54 रनों से हार झेलनी पड़ी। आयुष बढोनी ने टीम के लिए सर्वाधिक 35 रन बनाए।
बेंगलुरु ने दर्ज की जीत
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हुए DC vs RCB मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों का टारगेट सेट किया। केएल राहुल ने 39 गेंदों में 41 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन का योगदान दिया। विपराज निगम, अभिषेक पोरेल और फ़ाफ डु प्लेसिस के बल्ले से क्रमशः 12 रन, 28 रन और 22 रन निकले। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। लेकिन विराट कोहली (51) और क्रुणाल पंड्या (73) के अर्धशतक की मदद से आरसीबी ने 18.3 ओवर में 165 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल की। अंत में टिम डेविड ने पांच गेंदों में नाबाद 19 रन बनाकर बेंगलुरु को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया।
नंबर-1 पर इस टीम ने किया कब्जा
मुंबई इंडियंस के जीत दर्ज करने के बादआईपीएल 2025पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में काफी हलचल मच गई है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम ने 0.889 के नेट रन रेट और 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर जगह बना ली है। हालांकि, इसकी वजह से पंजाब किंग्स को नुकसान झेलना पड़ा। नौ में से पांच मैच जीतने वाली पीबीकेएस पांचवें स्थान पर आ गई है।
इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के रन रेट में बदलाव हुआ है। लेकिन वह अभी भी छठे नंबर पर विराजमान है। दूसरी ओर, DC vs RCB मैच अपने नाम कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को पछाड़कर टॉप-1 पर कब्जा किया है। फिलहाल उनके खाते में अधिकतम 14 अंक हैं। जीटी दूसरे पायदान पर काबिज है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को चौथे नंबर नंबर पर आना पड़ा।