Home छत्तीसगढ़ CG: तीन तलाक देकर कर ली दूसरी शादी, आरोपी गिरफ्तार

CG: तीन तलाक देकर कर ली दूसरी शादी, आरोपी गिरफ्तार

11
0

भिलाई :  तीन तलाक देकर दूसरा निकाह करने वाले आरोपी को दुर्ग के पदमनाभपुर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। 2 साल पहले नागपुर से निकाह कर बाद दुर्ग आई रेशमा ने पिछले दिनों पद्मनाभपुर थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके शौहर ने उसे मौखिक रूप से तीन तलाक कह कर दूसरा निकाह कर लिया है। इधर पुलिस ने मुस्लिम विवाह अनुच्छेद की धारा 4 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है। इस रिपोर्ट की खबर जैसे ही आरोपी रईस खोखर को लगी।

वह भोपाल भाग गया इसके बाद पदमनाभपुर पुलिस ने उसकी पतासाजी की और उसे भोपाल जाकर गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। प्रार्थना ने बताया था कि, शादी के कुछ दिन बाद ही उसके शौहर का व्यवहार बदल गया था और उससे बिना कारण ही ससुराल वाले सब झगड़ा करने लगे थे। इसी बीच 18 दिसंबर 2024 को रईस खोखर ने उसे तीन तलाक देकर दूसरी लड़की से शादी कर ली इसके बाद उसने पुलिस के पास अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई।