Home छत्तीसगढ़ रायपुर : माइनिंग फर्म के साथ 1 करोड़ 29 लाख की ठगी

रायपुर : माइनिंग फर्म के साथ 1 करोड़ 29 लाख की ठगी

8
0

रायपुर :  माइनिंग फर्म से चूना पत्थर खरीद कर 1.29 करोड़ रूपए भुगतान न कर 420 की गई । सरस्वती नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वृदांवन सोसायटी अमलीडीह निवासी रवि नंदी (62) खनिज खनन फर्म बीआरके माइनर एंड डेवलपर के संचालक हैं।

इनसे प्रकाश चंद राय ने पिछले वर्ष 28 फरवरी से 24 जून 24 के दौरान चूना पत्थर खरीदा। इसकी कुल कीमत 1,29,00301 रूपए है। और 10 माह बाद भी भुगतान नहीं किया। रवि नंदी ने कल रात सरस्वती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया।

ठगी का एक और मामला : – खरोरा पुलिस ने 10 लाख की ठगी का अपराध दर्ज किया है।बेलटुकरी निवासी उमेश मांडे 25 को पिछले माह 19 मार्च को दोपहर 3 बजे फोन नंबर 9279394814 के धारक और एक अन्य ने कॉल किया। और ई ग्लोबल मार्केटिंग में निवेश कर ज्यादा लाभ कमाने का झांसा देकर अपने बताए एकाउंट में 10 लाख रूपए ट्रांसफर करा लिए।