Home छत्तीसगढ़ “हर घर तक पहुंचे स्वच्छ जल” – कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जल...

“हर घर तक पहुंचे स्वच्छ जल” – कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

7
0

जांजगीर-चांपा : जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की दिशा में प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयसीमा में पूरे किए जाएं।

कलेक्टर महोबे ने कहा, “जल जीवन मिशन केवल एक योजना नहीं, बल्कि यह ग्रामीण जनता के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में एक क्रांतिकारी प्रयास है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है।”

उन्होंने कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कार्यों में तेजी लाने, सतत निगरानी बनाए रखने और अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। गांवों में भूजल स्तर, जल स्रोतों की स्थिति, विद्युत आपूर्ति, टंकी स्थापना, पाइपलाइन बिछाने से लेकर हर घर तक पानी पहुंचाने की प्रत्येक प्रक्रिया की समीक्षा की गई।

साथ ही कलेक्टर ने दीर्घकालिक जल-संवर्धन योजना तैयार करने और जल संकटग्रस्त गांवों में विशेष ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, पीएचई के कार्यपालन अभियंता पी.एस. सुमन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।