नई दिल्ली : भारतीय बाजार में नई जनरेशन की Mercedes AMG GT 63 लॉन्च बोने वाली है। इसमें 4मैटिक+ और उससे भी ज्यादा परफॉरमेंस मिलेगा। इसे भारत में 27 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने जनवरी में घोषणा की थी कि वह साल 2025 में कुल 8 गाड़ियां लॉन्च करेंगी। इसके भारत में लॉन्च होने के साथ ही इसकी देश में 5 साल के बाद वापसी होने जा रही है। इसके पहले जनरेशन को साल 2020 में बंद कर दिया गया था। आइए जानते हैं कि नई Mercedes AMG GT 63 किन बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होने वाली है।नई Mercedes AMG GT 63 में क्या होगा खास?
- दूसरी जनरेशन की AMG GT 63 पहले जनरेशन की तुलना में बड़ी है। यह पिछले मॉडल की तुलना में 182 मिमी लंबी, 45 मिमी चौड़ी और 66 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 70 मिमी लंबा है। इसमें 2+2 सीटिंग लेआउट दिया गया है, जबकि पहले वाली मॉडल में केवल दो सीट ही मिलते थें।
- इसमें पैसेंजर के लिए ज्यादा जगह के साथ-साथ बूटट स्पेस को भी काफी ज्यादा बढ़ाया गया है। इसमें एएमजी-स्पेक स्टीयरिंग व्हील और एकीकृत हेडरेस्ट के साथ स्कल्प्चर्ड फ्रंट स्पोर्ट सीटों से लेकर 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट पैनल और 11.9-इंच पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले तक देखने के लिए मिलेंगे।
कैसा होगा इंजन?
नई GT 63 में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन देखने के लिए मिलेगा, जो 585hp की पावर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें नए 9-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने के लिए मिलेगा, जो कंपनी के 4Matic+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के ज़रिए सभी चार पहियों तक पावर पहुंचाएगा। कंपनी इसको लेकर दावा करती है कि यह महज 3.2 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 315kph है।कैसा होगी AMG GT 63 Pro?
इसके AMG GT 63 Pro वेरिएंट में AMG GT 63 की तरह ही फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसके पावरट्रेन में कुछ अलग दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रो वेरिएंट उसी V8 इंजन का अपग्रेडेड वर्जन होगा, जो 612hp और 850Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, यह महज 10.9 सेकंड में 0-200 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेगी। इसकी टॉप स्पीड 317 किमी प्रति घंटे हो सकती है।कितनी होगी कीमत?
नई जनरेशन Mercedes AMG GT 63 की कीमत 3 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं, इसके GT 63 Pro 4Matic+ की कीमत इससे 20-40 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।