नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक और उसके आका पाकिस्तान को सबक सिखाने का ऐलान कर दिया है। इससे पाकिस्तान बौखला गया है। एक बार फिर से पाकिस्तान की तरफ से उकसाने वाला बयान सामने आया है।
पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी की सांसद पलवशा मोहम्मद जई खान ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर उकसाने वाला बयान दिया है।
पाकिस्तानी सेना रखेगी पहली ईंट
पलवाशा ने कहा कि बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण के लिए पहली ईंट पाकिस्तानी सेना के जवान रखेंगे और पहली अजान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर देंगे। भारत-पाक संबंधों में पहले से चल रहे तनाव के बीच इस बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। पलवाशा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) से पंजाब से सांसद हैं। हाल ही में पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था।
चूड़ियां नहीं पहने हैं हम
पलवाशा खान ने बयान में आगे कहा कि हम चूड़ियां नहीं पहनते हैं। समय आने पर हम जवाब देंगे। उनका यह बयान न केवल भारतीय सेना और संवेदनशील धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी है बल्कि इसे पाकिस्तान की ओर से स्पष्ट उकसावे की कार्रवाई भी माना जा रहा है। पलवाशा मोहम्मद जई खान ने अपने भाषण में खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की भी तारीफ की, जिसे भारत ने आतंकवादी घोषित किया है। उन्होंने पन्नू को ‘साहसी आवाज’ बताया है।