Home देश पहलगाम अटैक के बाद फारूक अब्दुल्लाह को आया होश, पाकिस्तान वाले बयान...

पहलगाम अटैक के बाद फारूक अब्दुल्लाह को आया होश, पाकिस्तान वाले बयान पर मांगी माफी

9
0

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए हैं. अब्दुल्लाह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर अपने पुराने बयान ‘PoK किसी के बाप का नहीं’ पर माफी मांगी. हालांकि इसी दौरान 1990 के कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर सवाल पूछे जाने पर वह भड़क गए और इंटरव्यू को गलती करार दिया.

फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के पाकिस्तानी नागरिकों को निष्कासित करने के फैसले को अमानवीय बताकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया.

फारूक बोले- शर्मिंदा हूं
इंटरव्यू के दौरान अमन चोपड़ा ने जब फारूक अब्दुल्लाह से उनके पुराने बयान ‘POK किसी के बाप का नहीं’ पर सवाल किया, तो वह बैकफुट पर आ गए. फारूक ने कहा, ‘मैं अपने उस बयान पर शर्मिंदा हूं. यह गलत था, और मुझे इसकी माफी मांगनी चाहिए. मैं उस समय भावनाओं में बह गया था.

फारूक ने यह बयान 2016 में दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं. उनके पास भी परमाणु बम है. दुर्भाग्य से, वह परमाणु बम हम पर गिरेगा.’ बीजेपी ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना की थी.

1990 नरसंहार पर सवाल से भड़के फारूक
वहीं अमन चोपड़ा ने जब 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर सवाल पूछा और उनकी सरकार की भूमिका पर जवाब मांगा, तो फारूक अब्दुल्लाह भड़क गए. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, ‘आपको इंटरव्यू देकर मैंने गलती कर दी. आप बार-बार वही सवाल क्यों पूछ रहे हैं? अगर आपको लगता है कि मैं जिम्मेदार हूं, तो जांच कराइए.’ फारूक ने इस मुद्दे पर बात करने से साफ इनकार कर दिया.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने 26 लोगों की हत्या की थी. हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को ठंडे बस्ते में डाल दिया और पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करते हुए उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया है. इस घटना ने भारत-पाक तनाव को चरम पर ला दिया है और दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े हैं.