बिलासपुर : कौशलेंद्र राव लॉ कॉलेज के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान NSUI नेताओं ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान पर छात्राओं के साथ अभद्रता कर मारपीट भी की। वहीं, डिप्टी सीएम के आने से पहले स्टेज पर चढ़कर हंगामा मचाते हुए कार्यक्रम बंद कराने की धमकी दी। छात्रों ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है, जिसमें NSUI नेताओं पर कार्रवाई क्रने की मांग की गई है।
छात्राओं ने बताया कि बीते सोमवार यानी 28 अप्रैल को कौशलेंद्र राव लॉ कॉलेज में सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान NSUI के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, लोकेश नायक, शुभम जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी वहां पहुचे। उन्होंने मंच पर चढ़कर जमकर हंगामा मचाया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रही छात्राओं के साथ अभद्रता भी की।
पूर्व में भी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह के खिलाफ तोरवा स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल प्रबंधन ने भी वसूली के मामले में शिकायत की थी। स्कूल प्रबंधन ने रंजीत सिंह पर घेराव कर स्कूल बंद कराने की धमकी और वसूली करने का मामला पुलिस को बताया था। लेकिन उस मामले में लिखित शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।