Home छत्तीसगढ़ वर्षो से फरार 03 स्थायी वारंट एवं 09 गिरफतार वारंटी कुल ...

वर्षो से फरार 03 स्थायी वारंट एवं 09 गिरफतार वारंटी कुल 12 वारंटी गिरफतार कर विशेष अभियान के तहत भेजा गया जेल

5
0

सक्ती : थाना बाराद्वार – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा महोदया द्वारा जिला के फरार गिरफतार वारंटियों अधिक से अधिक गिरफतार करने की निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री हरीश यादव जी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल थाना बाराद्वार द्वारा अलग अलग टीम बनाकर दिनांक 03.05.25 को वर्षो से फरार निम्न 03 स्थायी एवं 09 गिरफतार वारंटियों कुल 12 वारंटियों को गिरफतार कर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल ,सउनि उपेन्द्र यादव, प्रआर. मनीष राजपूत, प्रआर. श्रीकांत सेगर, प्रआर.41 देवनारायण चंद्रा, आर. टकेश्वर कटकवार, आर. योगेश राठौर, आर. नंदगोपाल दिवाकर , आर. बुधेश्वर पटेल, मआर. लक्ष्मीन सिदार, सरिता हरंवश का योगदान रहा।