कावासाकी निंजा ZX-10R को खरीदने पर 30,000 रुपये का EMI कैशबैक वाउचर दिया जा रहा है। इसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 18.50 लाख रुपये है। इसमें 998 सीसी इनलाइन-फोर-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 200 bhp की पावर और 114.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जिसमें क्विक शिफ्टर भी मिलता है।
Kawasaki Ninja 650
मिडिलवेट स्पोर्ट्स टूरर मोटरसाइकिल कावासाकी निंजा 650 पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के साथ बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.27 लाख रुपये है। इसमें 649 सीसी लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 67.3 bhp की पावर और 64.0 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Kawasaki Ninja 300
जापानी निर्माता की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 300 पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 3.43 लाख रुपये है। इसमें 296 सीसी लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका इंजन 38.8 bhp की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Kawasaki Versys 650
कावासाकी वर्सेस 650 पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.57 लाख रुपये हो गई है। इसमें 649cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 65.7 bhp की पावर और 61 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Kawasaki Eliminator
कावासाकी एलिमिनेटर पर 20,000 रुपये का EMI कैशबैक या उसी राशि का मुफ्त बीमा मिल रहा है। इसमें 451cc लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 44.3 bhp की पावर और 42.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Kawasaki Ninja 1100 SX
कावासाकी निंजा 1100 SX को सबसे कम डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसपर 10,000 रुपये का EMI कैशबैक वाउचर दिया जा रहा है। इस स्पोर्ट्स टूरर बाइक की कीमत 13.49 लाख रुपये है। इसमें 1,099 सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 135 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।