Home देश दिल्ली की सड़कों पर उगाही कर रहे बांग्लादेशी बहुरूपिए ट्रांसजेंडर, सर्जरी करा...

दिल्ली की सड़कों पर उगाही कर रहे बांग्लादेशी बहुरूपिए ट्रांसजेंडर, सर्जरी करा छिपा रहे पहचान; पुलिस का बड़ा खुलासा

10
0
नई दिल्ली :  दिल्ली में बसों, चौराहों, ट्रेन और मेट्रो में ट्रांसजेंडर के वेश में बहुरूपियों का जबरन उगाही करना संगठित धंधा बनता जा रहा है। दिल्ली पुलिस की हालिया कार्रवाई बता रही है कि बांग्लादेशी नागरिक भी बड़े पैमाने बहुरूपिया ट्रांसजेंडर बन दिल्ली की सड़कों पर उगाही का यह धंधा पर चला रहे हैं।तमाम ने तो कानून और समाज धोखा देने को सर्जरी और हार्मोनल इलाज से पहचान तक छिपा ली थी। बहुरूपिए ट्रांसजेंडरों का यह कृत्य न केवल राहगीरों को असहज कर रहा है, बल्कि ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति सामाजिक धारणाओं-मान्याताओं को प्रभावित कर उन्हें बदनाम भी कर रहा है।

बसों, चौराहों और ट्रेनों में उगाही के दौरान बहुरूपिया ट्रांसजेंडरों द्वारा की जाने वाली अभद्रता -मारपीट की घटनाएं कानूनी चुनौती बनती जा रही हैं। यह चुनौती किस कदर गंभीर है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इससे निपटने के लिए दिल्ली पुलिस को इस वर्ष अवैध गतिविधियों में शामिल बांग्लादेशी नागरिकों पर अंकुश लगाने को विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन करना पड़ा।

दिल्ली में कितने हैं बहुरूपिया ट्रांसजेंडर?

इतना ही नहीं ट्रैफिक सिग्नलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर उसे निगरानी भी बढ़ानी पड़ी। इसी तरह दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने 2023 में मेट्रो में अश्लीलता और उगाही रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड तैनात किया, जिसमें सीआइएसएफ और पुलिस के जवानों को शामिल किया गया हैं।

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर से ऐसे ही दो बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था, जो फर्जी दस्तावेजों के साथ बहुरूपिया ट्रांसजेंडर बन उगाही कर रहे थे। दिल्ली में इस तरह के धंधे में शामिल आरोपितों की संख्या पांच से 10 हजार के बीच है।

सर्जरी करा छिपा रहे हैं पहचान

बहुरूपिए ट्रांसजेंडर के वेश में उगाही के धंधे में हो रहे फायदे को देख बांग्लानेशी नागरिक अपनी पहचान छिपाने को सर्जरी और हार्मोनल इलाज कराने से भी पीछे नहीं हट रहे। पिछले दिनों बांग्लादेशी बहुरूपियों की गिरफ्तारी में हुए इस बात के रहस्योघाटन ने सभी को चौंका दिया।

महिपालपुर में दो बांग्लादेशी नागरिकों माही और तान्या को बहुरूपिया ट्रांसजेंडर बन उगाही करने के आरोप में पकड़ा गया था। इन पर उगाही के लिए यात्रियों के साथ मारपीट और अभद्रता करनेी की शिकायत थी।

पुलिस को इनके पास से फर्जी आधार और पैन कार्ड भी मिला था, जिसके सहारे वह ट्रांसजेंडर बनकर उगाही कर रहे थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों ने हार्मोनल इलाज और सर्जरी के जरिए अपनी पहचान छिपाई थी। दोनों को विदेशी अधिनियम की धारा के तहत डिपोर्टेशन सेंटर भेज दिया गया।

प्रमुख घटनाएं

  1. 2021 में दिल्ली के किशनगढ़ में पुलिस ने ट्रांसजेंडर बन उगाही और लूटपाट के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया
  2. 2022 में, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ट्वीट के आधार पर रेलवे पुलिस ने चोरी और उगाही के एक गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमें कुछ ट्रांसजेंडर के वेश में सक्रिय थे।
  3. 2023 : दिल्ली मेट्रो में एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह यात्रियों से पैसे मांग रहा था।
  4. 2024: दिल्ली मेट्रो में दो ट्रांसजेंडर द्वारा एक यात्री के साथ गाली-गलौजऔर अश्लील व्यवहार की घटना 2025 में, दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो फर्जी दस्तावेजों के साथ ट्रांसजेंडर बनकर उगाही कर रहे थे। ऐसे मामलों में दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल ने छह एफआइआर दर्ज की गईं।
  5. 2025: जहांगीरपुरी में छह बांग्लादेशी प्रवासियों को नकली ट्रांसजेंडर बनकर उगाही और भीख मांगते पकड़ा

चौराहे पर भीख मांगने की आड़ में उगाही करने के लिए राहगीरों के साथ गाली-गलौज और छीनाझपटी करने के मामले में बांग्लादेशी नागरिकों की संलिप्पतता सामने आई है। महिपालपुर में उगाही करते पकड़े गए दो बांग्लादेशी नागरिकों ने अपनी पहचान छिपाने को सर्जरी और हार्मोनल इलाज भी कराया हुआ था। शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करती है। समय-समय पर पुलिस समाज कल्याण विभाग कर्मियों के साथ मिलकर भी कार्रवाई की जाती है।

– संजय त्यागी एडिशनल पुलिस कमिश्नर, दिल्ली पुलिस प्रवक्ता