आईपीएल 2025 में शानदार गेम देखने को मिल रहे हैं। प्वाइंट्स टेबल में जहां टीमें एक-दूसरे से ऊपर आने के लिए संघर्ष कर रही हैं, वहीं एक और लड़ाई रोमांचक हो गई है। दरअसल, इस समय ऑरेंज कैप की लड़ाई अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे शानदार देखने को मिल रही है।
इस समय ऑरेंज कैप के पांच दावेदार हैं और इन पांच दावेदारों में सिर्फ 10 रनों का अंतर है। ऐसे में अब इन खिलाड़ियों के लिए एक-एक मैच महत्वपूर्ण है।
मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप होल्डर हैं। सूर्यकुमार यादव ने 12 मैच में 510 रन बना लिए हैं। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनका हाईएस्ट स्कोर 68 नॉट आउट है, जबकि इस सीजन में सूर्यकुमार यादव तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। सीजन में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 26 छक्के निकल चुके हैं।
नंबर एक और दो में सिर्फ 1 रन का अंतर
लेकिन यह रेस अब और रोमांचक हो गई है क्योंकि सूर्यकुमार यादव से नंबर दो का बैट्समैन बस एक रन पीछे है। दरअसल, साई सुदर्शन इस समय 509 रन के स्कोर पर हैं और ऑरेंज कैप से मात्र एक रन दूर हैं। साई सुदर्शन ने 11 मैच में 509 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले हैं। जबकि इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि शुभमन गिल तीसरे नंबर पर हैं और वह ऑरेंज कैप से मात्र 2 रन दूर हैं। शुभमन गिल ने 11 मैचों में 508 रन बना लिए हैं। उनके बल्ले से भी पांच अर्धशतक निकल चुके हैं। यानी टॉप 3 बल्लेबाजों में सिर्फ दो और एक रन का ही अंतर है।
5वें नंबर का बल्लेबाज बस 10 रन दूर
लेकिन टॉप फाइव के बल्लेबाज भी ज्यादा दूर नहीं हैं। दरअसल, इस समय ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर विराट कोहली का नाम है। विराट कोहली ऑरेंज कैप से मात्र पांच रन दूर हैं। विराट कोहली ने इस सीजन में 11 मैचों में 505 रन बना लिए हैं। विराट के बल्ले से इस सीजन में 7 अर्धशतक निकल चुके हैं और इसी के साथ वह सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। वहीं पांचवें नंबर के खिलाड़ी पर नजर डाली जाए तो इस समय जोस बटलर मौजूद हैं और वह ऑरेंज कैप से मात्र 10 रन पीछे हैं। जोस बटलर ने सीजन के 11 मैचों में 500 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से भी पांच अर्धशतक निकल चुके हैं। ऐसे में अब ऑरेंज कैप की यह रेस बेहद ही शानदार नजर आ रही है। देखना होगा कि आखिर में यह टोपी कौन जीतता है।