Home विदेश पाकिस्तान की नापाक हरकत पर फूटा राष्ट्रपति ट्रंप का गुस्सा

पाकिस्तान की नापाक हरकत पर फूटा राष्ट्रपति ट्रंप का गुस्सा

6
0
वॉशिंगटन :  भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव पर अमेरिका सहित पूरी दुनिया की नजर है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में आकर भारत पर लगातार ड्रोन हमले कर रहा है। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया है। इसी बीच अमेरिका लगातार भारत और पाकिस्तान से शांति से अपील कर रहा है।भारत-पाकिस्तान तनाव पर ट्रंप की नजर

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव पर कहा, यह कुछ ऐसा है जिसमें विदेश मंत्री और अब हमारे एनएसए मार्को रुबियो भी लगातार नजर रख रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस तनाव को जल्द से जल्द कम करने की अपील कर रहे हैं। दोनों देशों के साथ अमेरिका के अच्छे संबंध है।बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं।