Home खेल रोहित के बाद विराट कोहली भी लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, BCCI...

रोहित के बाद विराट कोहली भी लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, BCCI को दी जानकारी

6
0

 भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है और इस बारे में उन्होंने BCCI को भी सूचित कर दिया है.ऐसे में उनके इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा बनने की संभावना बेहद कम है.

हालांकि, बोर्ड के एक टॉप लेवल के अध‍िकारी ने कोहली से इस फैसले पर दोबारा सोचने की अपील की है. अब यह देखना होगा कि चयन समिति जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान करेगी, तब कोहली के भविष्य को लेकर क्या फैसला लिया जाता है.

विराट से पहले हिटमैन रोहित शर्मा ने बुधवार (7 मई को) को टेस्ट क्रिकेट से र‍िटायरमेंट का ऐलान किया था. 7 मई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और रेडबॉल क्रिकेट को अलव‍िदा कह दिया.

हालांकि वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खेलना जारी रखेंगे, जो उनका मजबूत पक्ष रहा है. 38 साल के रोहित शर्मा ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से से संन्यास ले लिया था.

रोह‍ित की तरह कोहली ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलव‍िदा कह दिया था. ऐसे में ROKO (रोहित और कोहली) की जोड़ी क्रिकेट फैन्स को वनडे में खेलती हुई द‍िखेगी. वहीं दोनों वर्तमान में आईपीएल क्रिकेट में खेलते हुए द‍िखे थे. ज‍िसे फ‍िलहाल भारत-पाक‍िस्तान के तनाव के कारण स्थग‍ित कर दिया गया था.

ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर फुस्स रहे थे कोहली
36 साल के व‍िराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. जहां भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. व‍िराट कोहली ने सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे.
कोहली ने तब उस सीरीज के 5 मुकाबलों की 9 पार‍ियों में 23.75 के एवरेज से महज 190 रन बनाए थे. इसमें पर्थ में जड़ा गया 100 रनों का नॉट आउट शतक शामिल था.

2011 में हुआ था कोहली का टेस्ट डेब्यू
विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आख‍िरी टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ स‍िडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आख‍िरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे.

विराट कोहली का क्रिकेट कर‍ियर
123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 30 शतक, 31 अर्धशतक
302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज, 51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 विकेट
125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 1 शतक, 38 अर्धशतक, 4 विकेट

आईपीएल 2025 में कोहली का प्रदर्शन
किंग कोहली फ‍िलहाल आईपीएल में व्यस्त थे, जहां उनके बल्ले से रनों की जड़ी लगी थी. उन्होंने अब तक हुए 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली का एवरेज 63.12 और स्ट्राइक रेट 143.46 का रहा.

कुछ ही दिनों में होगा इंग्लैंड दौरे के ल‍िए टीम का फैसला
भारत के चयनकर्ता कुछ दिनों में इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने के लिए मिलने वाले हैं. यह जानकारी मिली है कि कोहली इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से अपने टेस्ट भविष्य पर विचार कर रहे थे, जब उन्होंने पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद खराब प्रदर्शन किया था.