कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल इस बीच यहां के 7 शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि इन सभी कर्मचारियों और शिक्षकों पर अनुशासनात्मक और अनुपस्थित रहने का आरोप लगा था। जिसके चलते शिक्षा विभाग इन्हें निलंबित कर दिया है।
कर्मचारियों पर शिकायत दर्ज:
जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के शिक्षा विभाग के 13 कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक और अनुपस्थित रहने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। इस सन्दर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने पहले विभागीय जांच की। जिसके बाद इन 13 शिकायतों की समीक्षा की है। और इसमें से 7 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। वहीं बाकी 6 अन्य के खिलाफ अनुशासनात्मक की कार्रवाई गई है।
इन कर्मचारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई:
सहायक शिक्षक-अनिता साहू, एल.बी., प्रा.शा. बरभांठा, कटघोरा
सहायक ग्रेड-3 अनंत सिंह पैकरा, हाई स्कूल तानाखार, पोड़ी उपरोड़ा
सहायक शिक्षक-संतोष कुमार तंवर, एल.बी., प्रा.शा. कारीमाटी, पोड़ी उपरोड़ा
सहायक ग्रेड-3- दिनकर सिंह चेताम, सेजेस पोड़ी लाफा, पाली
सहायक शिक्षक- श्वेता पोर्ते , एल.बी., प्रा.शा. छिरहुट, कटघोरा
भृत्य, वि.खं. शिक्षा अधिकारी कार्यालय, लक्ष्मीकांत राज – पाली
भृत्य, शा.उ.मा.वि. बोतली, संतोष कुमार यादव- करतला