भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का करारा जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ “आतंकवादी बुनियादी ढांचे” स्थलों पर लक्षित हमले किए गए.
इस ऑपरेशन को बॉलावुड से लेकर साउथ और भोजपुरी इंडस्ट्री तक के स्टार्स सलाम कर रहे हैं. इसी बीच पावर स्टार पवन सिंह एक कदम आगे निकले और उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर एक धमाकेदार गाना बना दिया.
पवन सिंह का ऑपरेशन सिंदूर गाना सोशल मीडिया पर बना सेंसेशन
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह का ऑपरेशन सिंदूर गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. सॉन्ग उन जांबाजों को समर्पित है, जिन्होंने पहलगाम में हुए हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. पवन सिंह ने नए गाने में अपनी आवाजा से जलवा बिखेरा है. वहीं किशोर दुलारुआ ने इसे लिखा और कम्पोज किया है. गौतम यादव ने बेहतरीन म्यूजिकल मिसाइल दिया है. वहीं वीडियो में आस्था सिंह देखी जा सकती है. इसे बर्दर म्यूजिक स्टूडियो के बैनर तले रिलीज किया गया है.
ऑपरेशन सिंदूर सॉन्ग पर फैंस के रिएक्शन
बर्दर म्यूजिक स्टूडियो पर फिलहाल सिर्फ इसका ऑडियो रिलीज किया गया है. 7 मई को रिलीज हुए सॉन्ग को अब तक 41 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस इसपर लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “दिल में हिम्मत और आंखों में सपना है, मैं वो हूं, जो हार को भी जीत में बदलना जानती है… पवन भैया कमाल कर दिया आपने.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत खूब पवन सिंह …. आपकी आवाज और ऑपरेशन सिंदूर का मेल काफी मजेदार है, ये सुपरहिट सॉन्ग होने वाला है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पवन सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सुपरस्टार क्यों है… यह गाना दर्दा मचाएगा.”