दुर्ग : दुर्ग जिले में मॉकड्रिल के बाद पुलिस ने घुसपैठियों और अवैध अप्रवासियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की टी शनिवार सुबह शारदापारा छावनी, केएलसी खुर्सीपार और जोन-3 खुर्सीपार में घर-घर जाकर 589 लोगों के दस्तावेजों की जांच की। 154 लोगों के फिंगर प्रिंट लेकर उनका डाटाबेस तैयार किया गया।
दुर्ग एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा ने बताया कि, अप्रवासियों की जांच के लिए सीएसपी और एएसपी के नेतृत्व में कई टीमें बनाई गई हैं। इसमें शारदापारा छावनी क्षेत्र में सत्य प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के नेतृत्व में टीम ने करीब 200 व्यक्तियों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की।
इस दौरान पश्चिम बंगाल, किशनगंज बिहार, झारखण्ड से आकर लोग किराए का मकान लेकर रहते पाए गए। जांच के बाद 70 व्यक्तियों के फिंगर प्रिंट लिए गए। केएलसी खुर्सीपार में हरीश पाटिल, नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी और जोन-3 खुर्सीपार में डीएसपी हेम प्रकाश नायक के नेतृत्व में टीम जांच करने पहुंची। इस दौरान 389 नागरिकों के आधार कार्ड और दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान 74 व्यक्तियों के फिंगर प्रिन्ट लिए गए।