Home देश सीबीएसई मैट्रिक इंटर रिजल्ट एक-दो दिन में हो सकता है जारी, DigiLocker...

सीबीएसई मैट्रिक इंटर रिजल्ट एक-दो दिन में हो सकता है जारी, DigiLocker ने X पर साझा की डिटेल

2
0
 नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। DigiLocker की ओर से X पर साझा की डिटेल के मुताबिक जल्द ही कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। स्टूडेंट्स को बता दें कि बोर्ड की ओर से पहले सेकेंडरी क्लास के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी और उसके बाद सीनियर सेकेंडरी क्लास का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। नतीजों की घोषणा के लिए औपचारिक डेट एवं समय की डिटेल कभी भी साझा की जा सकती है।डिजिलॉकर के अकाउंट पर किया गया पोस्ट

छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बता दें कि DigiLocker के X अकाउंट पर किये गए पोस्ट “CBSE Class X & XII Results 2025 – Coming Soon!” लिखकर जानकारी दी गई है। इसके साथ ही बताया गया है कि आप DigiLocker से सेफली अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। इसके लिए आपको अकाउंट आज ही एक्टिव (Activate your account today to avoid last-minute hassle) करने की सलाह दी गई है।कभी भी जारी हो सकता है रिजल्ट

डिजिलॉकर पर कहा गया है कि वे आज ही डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट एक्टिव कर लें। ऐसे में उम्मीद है कि अगले एक या दो दिनों में सीबीएसई की ओर से रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है।कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स डिजिलॉकर के एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपना अकाउंट एक्टिव कर लें। इसके अलावा आप URL https://cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse का उपयोग करके भी अकांउट को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.gov.in का उपयोग करके भी नतीजे चेक कर सकेंगे।

वेबसाइट से नतीजे चेक करने की स्टेप्स

  1. CBSE Board 10th 12th Result 2025 चेक करने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज भरकर सबमिट करना होगा।
  4. इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप नतीजे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

इन सभी तरीकों के अलावा जिन स्टूडेंट्स के पास स्मार्टफोन नहीं है वे एसएमएस के जरिये भी रिजल्ट की जांच कर पाएंगे। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में cbse10 <रोल नंबर> या cbse12 <रोल नंबर> (स्कूल नंबर) (सेंटर नंबर)” को 7738299899 पर भेजना होगा। इसके कुछ देर बाद रिजल्ट आपके इनबॉक्स में भेज दिया जायेगा।