Home छत्तीसगढ़ BSP के खुर्सीपार सीवर लाइन पर कब्जा कर बनाया मकान-दुकान, भिलाई निगम...

BSP के खुर्सीपार सीवर लाइन पर कब्जा कर बनाया मकान-दुकान, भिलाई निगम ने 86 को थमाया नोटिस, होगा ध्वस्त

10
0

भिलाई :  नगर निगम भिलाई क्षेत्र के खुर्सीपार से बड़ी खबर आ रही है। भिलाई स्थानीय निवासियों के मांग के अनुसार सीवर लाइन निर्माण का कार्य चल रहा है। कुछ लोगों द्वारा भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी द्वारा बनाए गए सीवर लाइन के ऊपर अतिक्रमण करके मकान बना लिया गया है। अतिक्रमण की वजह से कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।

पूर्व में कुछ लोगों को नोटिस देकर के मकान खाली कराया गया था। कुछ लोग ऐसे हैं, जो बार-बार नोटिस देने के बाद भी अपना अतिक्रमण खाली नहीं कर रहे हैं। ऐसे 86 लोगों को आखिरी नोटिस दिया गया है। समय अवधि के अंदर अपना निर्माण स्वयं खाली कर ले, अन्यथा नगर निगम भिलाई की टीम द्वारा उसे जेसीबी से खाली कराया जाएगा। जिसमें अधिक नुकसान होने की संभावना रहती है।

इसलिए सभी लोगों से अपील की गई है कि समय अवधि के अंदर अतिक्रमण क्षेत्र को खाली कर दें। जिनके मकान पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं, वह प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत फॉर्म भरकर के नियमानुसार मकान प्राप्त कर सकते हैं।

अभी वर्तमान में बरसात आने से पहले सीवरेज नाली का निर्माण किया जाना आवश्यक है। नहीं तो बारिश में जो नाली खोदी गई गई है उसमें पानी भरने की आशंका बन जाएगी। निर्माण कार्य प्रभावित हो जाएगा। इसीलिए सभी लोगों से अपील है कि शीघ्रता से सहयोग करते हुए अतिक्रमण वाला क्षेत्र खाली कर दें।