Home छत्तीसगढ़ राइस मिल आग की चपेट में, इलाका हुआ धुआं धुआं

राइस मिल आग की चपेट में, इलाका हुआ धुआं धुआं

8
0

दुर्ग :  जिले के मुरमुंदा क्षेत्र में स्थित श्री गंगा पैड़ी प्रोसेस (राइस मिल) में मंगलवार दोपहर आग लग गई। आग काफी भीषण थी। फायर ब्रिगेड की टीमों ने 6 गाड़ी पानी की मदद से आग पर कई घंटे बाद काबू पाया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की श्रीगंगा पैडी प्रोसेस मुरमुदा में आग लग गई है। उन्होंने सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों को वहां रवाना किया। टीम ने जाकर देखा की आग काफी तेज थी। आग धीरे धीरे करके बारदानों और धान तक पहुंच गई थी।

अग्निशमन कर्मियों ने राईस मिल में लगी आग को बड़े बहादुरी से कई घंटों की मशक्कत से बुझाया। इसके लिए 6 फायरब्रिगेड गाड़ी पानी का उपयोग किया गया। समय रहते आग पर काबू पा जाने से आग और आगे नहीं बढ़ सकी। आग से किसी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

आग बारदानों और धान में पकड़े हुई थी, इसलिए वहां पूरी मिल में काफी अधिक धुआं हो रहा था। इसके चलते अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में बहुत कॉफी तकलीफ हो रही थी। इसके बाद आग बुझाने में मदद के लिए जेके लक्ष्मी सीमेंट से एक फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।