Home व्यापार Vivo V50 सीरीज का नया स्मार्टफोन होगा लॉन्च, मिलेगा 50 मेगापिक्सल का...

Vivo V50 सीरीज का नया स्मार्टफोन होगा लॉन्च, मिलेगा 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

9
0
Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च की डेट से पर्दा उठ गया है। यह अपकमिंग फोन Vivo V50 सीरीज का तीसरा फोन होगा। इससे पहले कंपनी भारत में Vivo V50 और V50e को लॉन्च कर चुकी है। यह पहली बार है कि Vivo अपनी V-सीरीज के तहत Elite Edition स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है।Vivo V50 Elite Edition इंडिया लॉन्च

Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन भारत में 15 मई को लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को कंफर्म करते हुए कंपनी ने Elite Edition के बैक पैनल को टीज किया है। उम्मीद है कि वीवो के इस अपकमिंग फोन में सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने V50 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन में कैमरा लेंस Zeiss के डिजाइन किए हुए हैं।Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल कंपनी ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। उम्मीद है कि इस फोन की लॉन्चिंग से पहले काफी जानकारी सामने आ सकती है।

Vivo V50 and V50e के स्पेसिफिकेशन

Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसकी स्पेसिफिकेशन V50 की तरह होंगी। Vivo V50 स्मार्टफोन में 6.77-इंच का FHD+ कर्व AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह HDR10+ सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP वाइड एंगल लेंस और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वीवो के इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 SoC दिया गया है। बात करें Vivo V50e स्मार्टफोन को मीडियाटेक के Dimensity 7300 चिपसेट के साथ पेश किया गया थ। कंपनी ने V50 में 6000mAh की बैटरी दी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही Vivo V50 को 34,999 रुपये और Vivo V50e को 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।