Home छत्तीसगढ़ स्पीड दौड़ रही बस ने कुचला , बाइक सवार की मौत

स्पीड दौड़ रही बस ने कुचला , बाइक सवार की मौत

7
0

दुर्ग :  जिले में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार रात कोड़िया नंदकट्ठी गांव में हुए हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।

मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है। बस (CG 07 E 6111) दुर्ग से बेमेतरा की ओर जा रही थी। ड्राइवर बस को काफी तेज रफ्तार में भगा रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक (CG CL 1492) को अपनी चपेट में ले लिया।

नंदिनी पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहां ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और शांत कराया। बाइक सवार की पहचान तेज कुमार साहू (28) के रूप में हुई है।

तेज अपनी बाइक से ग्राम मेडेसरा से नंदकट्ठी जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। पुलिस मर्ग कायम कर विधिवत कार्रवाई कर रही है। हादसे में बस का एक हिस्सा पूरी तरह से चपट गया।