जगदलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दलपत सागर के पास सोमवार रात पुराने विवाद के चलते दो गुटों में झड़प हो गई, जिसके बाद चाकूबाजी की घटना सामने आई। इस घटना में दो युवक सुमीत पांडेय और धीरेंद्र ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेकाज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सुमीत और धीरेंद्र एक सैलून में फेशियल करा रहे थे, तभी अमित शर्मा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और सुमीत से विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर अमित और उसके साथियों ने चाकू से सुमीत के सीने और धीरेंद्र की कमर पर वार किए, जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और घायलों के परिजन व दोस्त अस्पताल पहुंचे।
घटना के बाद से आरोपी अमित शर्मा और उसके साथी फरार हैं। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। हालांकि, कोतवाली थाना प्रभारी से संपर्क नहीं हो सका। इस बीच, एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि पुराने विवाद के कारण यह मारपीट हुई। घायलों का इलाज जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।