Home देश डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे

डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे

8
0
नई दिल्ली  : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर दिए अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता नहीं कराई है।इसके पहले ट्रंप कई बार भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश कर चुके थे। जबकि भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने खुद फोन कर सीजफायर की गुजारिश की थी।

कई बार ले चुके थे क्रेडिट

ट्रंप ने मंगलवार को सऊदी अरब की यात्रा के दौरान दावा किया था कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच सफलतापूर्वक ऐतिहासिक संघर्ष विराम कराया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने गत शनिवार को दो बार यह दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम उन्होंने करवाया।
इसके बाद सोमवार को तीसरी बार उन्होंने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष को रोकने में उनकी सरकार ने मध्यस्थता की और लाखों लोगों की जान बचाई। बता दें कि ट्रंप इस समय पश्चिम एशिया के चार दिवसीय दौरे पर हैं।