Home देश बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सुनहरा मौका, साउथ इंडियन बैंक में निकली...

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सुनहरा मौका, साउथ इंडियन बैंक में निकली भर्ती; ग्रेजुएट्स करें आवेदन

10
0

गर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन खबर है. साउथ इंडियन बैंक ने जूनियर ऑफिसर/बिजनेस प्रमोशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2025 से शुरू होगी और 26 मई 2025 तक चलेगी.

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं, वे आवेदन शुरू होते ही बैंक की आधिकारिक वेबसाइट southindianbank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.

भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है. इसके साथ ही 30 अप्रैल 2025 की स्थिति में अधिकतम उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की आयु छूट दी गई है.

इतना देना होगा शुल्क

एप्लीकेशन फीस की बात करें तो जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. बिना फीस जमा किए गए आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया जाएगा, जिसे बाद में प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है. चयनित उम्मीदवारों को सालाना 7.44 लाख रुपये का वेतन पैकेज दिया जाएगा.

आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और “Recruitment” सेक्शन में जाकर भर्ती लिंक पर क्लिक करें. वहां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें, फिर आवश्यक जानकारी भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करें. फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट अपने पास ​​सेव रखें.