रायपुर : आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद में रहने वाले एमिटी युनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल सोशल मीडिया पर युनिवर्सिटी के उप कुलपति का लहूलुहान वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद ये बात सामने आई कि युनिवर्सिटी के डायरेक्टर ने अपने ही उप कुलपति के साथ ही जमकर मारपीट की है। हालांकि मामले में अभी पीड़ित की ओर से थाने में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है।
वहीं, इस घटना के बाद उप कुलपति ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि डायरेक्टर Shantanu Chaudhary के हमले के बाद उप कुलपति सौरभ चतुर्वेदी की नाक से खून बह रहा है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि जिस डायरेक्टर पर मारपीट का आरोप है वो आर्मी से रिटायर्ड कर्नल हैं।
वहीं, जब मीडिया ने इस मामले पर प्रो वाइस चांसलर से बात की तो उन्होंने बताया कि 14 मई को सुबह 9 बजकर 20 मिनट के करीब डायरेक्टर उप कुलपति के कैबिन में घुसता है और उनसे पूछता है कि तूने मुन्ना को क्या कहा? मुन्ना के बारे में पूछे जाने पर डायरेक्टर ने उप कुलपति से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, शांतनु चौधरी ने उप कुलपति को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। उन्होंने आगे बताया कि डायरेक्टर इस बात से नाराज़ चल रहे थे कि उप कुलपति डायरेक्टर द्वारा युनिवर्सिटी कैंपस में होने वाली अनियममितताओं की शिकायत वाइस चांसलर से कर रहे थे।