Home देश 7 टीम, 58 नेता और 33 मुल्क… PAK को बेनकाब करने किस...

7 टीम, 58 नेता और 33 मुल्क… PAK को बेनकाब करने किस देश जाएगा कौन सा डेलिगेशन?

4
0

पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत की टीम तैयार है। इस टीम में हर पार्टी के नेता को शामिल किया गया है। ऐसे में अब एकजुट भारत की तस्वीर भी दिखने वाली है और पूरी दूनिया में पाकिस्तान के आंतकवाद को भी एक्सपोज करने का बेहतरीन मौका मिलने जा रहा है। इन डेलिगेशन में अगर सत्ता पक्ष के बड़े चेहरे शामिल हैं तो विपक्ष के भी दिग्गज साथ हैं। कुल 7 टीमें बनाई गई हैं, 58 नेता हैं और 33 देशों का दौरा होने वाला है।

नेता पार्टी देश
बैजयंत पांडा बीजेपी सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया
डॉ. निशिकांत दुबे बीजेपी सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया
फांगोन कोन्याक बीजेपी सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया
रेखा शर्मा बीजेपी सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया
असदुद्दीन ओवैसी AIMIM सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया
सतनाम सिंह संधू नामांकित सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया
गुलाम नबी आजाद सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया
राजदूत हर्ष श्रींगला सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया
GROUP 1
नेता पार्टी देश
रवि शंकर प्रसाद बीजेपी यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क
डॉ. दग्गुबाती पुरंदेश्वरी बीजेपी यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क
प्रियंका चतुर्वेदी शिव सेना (यूबीटी) यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क
गुलाम अली खटाना नामांकित यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क
डॉ. अमर सिंह आईएनसी यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क
समिक भट्टाचार्य बीजेपी यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क
एमजे अकबर यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क
राजदूत पंकज सरन यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क
GROUP 2
नेता पार्टी देश
संजय कुमार झा जदयू इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर
अपराजिता सारंगी बीजेपी इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर
यूसुफ पठान</td> एआईटीसी इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर
बृज लाल बीजेपी इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर
डॉ. जॉन ब्रिटास सीपीआई (एम) इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर
प्रदीप बुरमान बीजेपी इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर
हेमंग जोशी बीजेपी इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर
सलमान खुर्शीद कांग्रेस इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर
राजदूत मोहन कुमार इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर
GROUP 3
नेता पार्टी देश
श्रीकांत शिंदे शिव सेना यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन
बांसुरी स्वराज बीजेपी यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन
ईटी मोहम्मद बशीर आईयूएमएल यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन
अतुल गर्ग बीजेपी यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन
डॉ. समीत पाठक बीजेपी यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन
सुमन कुमारी मिश्रा बीजेपी यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन
एसएस अहलूवालिया यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन
राजदूत सुजान चिनॉय यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन
GROUP 4
नेता पार्टी देश
डॉ. शशि थरूर आईएनसी अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया
सरफराज अहमद जेएमएम अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया
जीएम हरीश बालयोगी टीडीपी अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया
शशांक मणि त्रिपाठी बीजेपी अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया
भुबनेश्वर कालिता बीजेपी अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया
मिलिंद मुरली देवरा शिव सेना अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया
तरंजीत सिंह संधू अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया
तेजस्वी सूर्या बीजेपी अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया
GROUP 5
नेता पार्टी देश
कनिमोझी करुणानिधि डीएमके स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस
राजीव राय एसपी स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस
मीयान अलताफ अहमद आईएनसी स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस
कैप्टन बृजेश चौटा बीजेपी स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस
प्रेम चंद गुप्ता बीजेपी स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस
डॉ. अशोक कुमार मित्तल आप स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस
राजदूत मंजीव एस पूरी स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस
राजदूत जावेद अशरफ स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस
GROUP 6
नेता पार्टी देश
सुप्रिया सुले एनसीपी (एससीपी) मिस्र, कतर, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका</td>
राजीव प्रताप रुडी बीजेपी मिस्र, कतर, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका
विक्रम जीत सिंह सहाय आप मिस्र, कतर, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका
मनीष तिवारी आईएनसी मिस्र, कतर, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका
अनुराग सिंह ठाकुर बीजेपी मिस्र, कतर, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका
लव श्रीकृष्ण देवरायलु बीजेपी मिस्र, कतर, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका
आनंद शर्मा मिस्र, कतर, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका
वी. मुरलीधरन मिस्र, कतर, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका
राजदूत सईद अकबरुद्दीन मिस्र, कतर, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका
GROUP 7

बता दें कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के पालन पोषण का पर्दाफाश करने के लिए भारत का ये डेलिगेशन अलग-अलग देशों में जाकर अपनी बात रखेगा। भारत के ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देंगे। ये सभी सांसद बताएंगे कि कैसे भारत पाकिस्तान के आतंकवाद से पीड़ित है और ऑपरेशन सिंदूर जैसी उसकी कार्रवाइयों के लिए मजबूर रहा है। इन ऑपरेशंस का मकसद केवल आतंकवादियों का अंत करना है।

यह पहली बार है जब केंद्र सरकार कई पार्टियों के सांसदों को इस तरह विदेश दौरे पर भेज रहा है। इसका उद्देश्य कश्मीर पर भारत के स्टैंड को स्पष्ट करने के साथ ही सीमा पर आतंकवाद और पाकिस्तान की आतंकी भूमिका को उजागर करना है।