Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद के जंगल में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

गरियाबंद के जंगल में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

7
0

गरियाबंद: मैनपुर क्षेत्र के गौरमुंड जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 किलो के दो खतरनाक IED बम को समय रहते किया निष्क्रिय।जिला बल गरियाबंद और 65वीं वाहिनी CRPF की एफ कंपनी की संयुक्त कार्रवाई।

IED से ग्रामीणों और सुरक्षाबलों को पहुंच सकता था भारी नुकसान, BDS टीम ने दिखाई मुस्तैदी।सर्चिंग के दौरान नक्सली सामान जैसे सोलर प्लेट, वायर, बर्तन आदि भी बरामद।