Home छत्तीसगढ़ पति को आधी रात आया झटका, नर्स पत्नी ने लगाया इंजेक्शन, मौत

पति को आधी रात आया झटका, नर्स पत्नी ने लगाया इंजेक्शन, मौत

6
0

कोरबा :  अभी एक माह पहले ही तो संजय और ज्योति शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन पति की मौत हो गई। पत्नी पर आरोप लगाया जा रहा है कि उसने पति को जहर का इंजेक्शन दे दिया था। वहीं पत्नी अपने ऊपर लगाए गए इल्जाम का खंडन करते हुए कहती है कि उसने तो उनकी जान बचाने की कोशिश की थी। मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।

24 अप्रैल 2025 को संजय और ज्योति का दोनों परिवारों की रजा मंदी से विवाह हुआ। किसी एनजीओ में काम करने वाले संजय की पत्नी ज्योति निजी अस्पताल में नर्स के रूप में सेवाएं देती है। अचानक 16 मई की अर्धरात्रि के बाद संजय की तबीयत बिगड़ जाती है उसे कटघोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से होते हुए मेडिकल कॉलेज कोरबा लाया जाता है। जहां उसकी मृत्यु हो जाती है।

संजय के जीजा कुंवर प्रसाद मरावी बताते हैं कि उनके साले संजय की शादी ज्योति के साथ हर्षोल्लास के मध्य संपन्न हुई थी। दोनों के मध्य अनबन की सूचना के बीच पता चला कि संजय की तबीयत बिगड़ गई है। मेडिकल कॉलेज कोरबा में उसे बताया गया की संजय के शरीर में जहर है। मृतक संजय के जीजा ने बताया कि घर के पास एम्पुल और सिरिंज भी मिला है। जीजा को संदेह है की जो इंजेक्शन संजय को लगाया गया, वही उसकी मौत का कारण बना।

संजय की पत्नी ज्योति भी पुलिस कर्मियों को बयान देती दिखाई दी। उसने बताया कि उसके पति को झटका आया, तब उसने अपने पास रखा इंजेक्शन उसे लगाया, लेकिन तबीयत जब नहीं सुधरी तो अस्पताल ले आए।जहां उसकी मौत हो गई। जिले के कटघोरा निवासी संजय और ज्योति के विवाह के एक माह के अंदर ही इतनी बड़ी घटना का होना परिवार के लोगों को सशंकित कर गया है। उनकी बातों से संकेत मिलता है कि विवाह के पश्चात ही दोनों के मध्य अनबन ही मौत का कारण है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। देखना है कि संजय की मौत का कारण कोई बीमारी है अथवा उसकी पत्नी द्वारा दिया गया इंजेक्शन ही उसके लिए प्राण घातक बना।