सक्ती, 19 मई 2025 : भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य प्रत्येक जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र जहाँ उनकी अबादी 50 प्रतिशत या 500 से ऊपर है उन तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। धरती आबा अभियान के तहत सक्ती जिले के 39 ग्राम चयनित किए है। जिनमें विभागीय समन्वय से “गैप आइडेंटिफिकेशन” के लिए सर्वे कार्य कराया जा रहा है ताकि हितग्राहियों को शिविर का आयोजन कर लाभांवित किया जा सके।
इस अभियान से मिलने वाले विभिन्न विभागों से लाभ स्वास्थ्य, खाद्य विभाग, ग्रामीण विकास, पंचायत, कृषि राजस्व, समाज कल्याण के समन्वय से शासन के निर्देश पर वयोवृद्ध कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जनधन खाता, जीवन बीमा, वृद्धा/विधवा/दिव्यांग पेंशन, मनरेगा, मुद्रा लोन पीएम विश्वकर्मा योजना, मातृ एवं शिशु कल्याण हेतु टिकाकरण, आंगनबाड़ी सहित अन्य सेवाएं दी जाएगी। जिसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार, जिले में किया जा रहा है। जिसके तहत चयनित ग्रामों के छात्रावास आश्रमों के उन्नयन का प्रस्ताव की जनजातीय कार्य मंत्रालय को प्रेषित की जा चुकी है। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के सभी विभागों को समन्वय के साथ स्थानीय स्वयं सेवकों के माध्यम से जन जाकरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए हैं एवं जनता से अपील की है वे अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता के साथ सरकारी योजनाओं का लाभउठाकर इस अभियान को सफल बनाएं।