Home विदेश आतंकी सैफुल्लाह के बाद अब्दुल वाहिद पर बरसीं गोलियां, सीक्रेट किलर किया...

आतंकी सैफुल्लाह के बाद अब्दुल वाहिद पर बरसीं गोलियां, सीक्रेट किलर किया खात्मा

6
0

ई दिल्ली : पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का एक और आतंकी सीक्रेट किलर ने ढेर कर दिया। सिंध प्रांत में बंदूकधारियों ने लश्कर के एक टॉप कमांडर को ढेर कर दिया। सैफुल्लाह खालिक के बाद अब आतंकी अब्दुल वाहिद कुंभो को गोलियों से भूनकर ढेर कर दिया गया।

भारत में कई हमलों में मास्टर माइंड रहा कुंभो को सीक्रेट किलर ने मौत के घाट उतार दिया। पाकिस्तान में पनप रहे आतंकियों को सीक्रेट किलर ने एक के बाद एक आतंकी को मौत की नींद सुला दिया।

स्थानीय लोगों ने इस बात को स्वीकार किया है कि लश्कर के आतंकियों में दहशत का माहौल है। कब और कहां किसको कौन ठोक कर चला जा रहा है इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भी आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की गई। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। सैफुल्लाह खालिद ने भारत में कई बड़े आतंकी हमलों की साजिश रची थी।

सिंध प्रांत के दो सामाजिक संगठनों से दो लोगों को गिरफ्तार किया

अंतत: वह सिंध प्रांत में बस गया था। जहां उसे सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूरी सुरक्षा प्रदान की गई थी। वहीं अब्दुल वाहिद को एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पेश किया जाता था। लश्कर के टॉपर कमांडरों में एक वाहिद को राजनीतिक मोर्चों पर वहावाही दी जा रही थी। सिंध प्रांत के बादिन जिले के मतली इलाके में हथियारबंद लोगों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

स्थानीय एजेंसियो ने बताया कि अब्दिल वाहिद की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उसका एक साथी ताहिर गंभीर रूप से घायल हुआ है। सिंध प्रांत की पुलिस ने सिंध क्रांति सेना व सिंध राष्ट्रवादी संगठन के सदस्य गुलाम शब्बीर और रफाकत नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सिंध देश क्रांति सेना एक सिंधी राष्ट्रवादी संगठन है, जिसकी प्रांत में अंदरूनी रूप से मजबूत पकड़ है। संगठन के कुछ सदस्य बलूच लिबरेशन आर्मी से भी जुड़े हैं।

लश्कर-ए-तैयबा में खौफ का माहौल

पाकिस्तानी मीडिया में आतंकियों के मारे जाने की खबरें नहीं आ रही हैं। इस्लामाबाद ने पहले भी नई दिल्ली पर आरोप लगाया है कि वह पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में लोगों की हत्याएं करवा रहा है। पाकिस्तान खुलकर ये नहीं बोल पाया कि पाक से आतंकवाद मिटाया जा रहा है। भारत पर आऱोप लगाने के बावजूद कोई सबूत नहीं जुटा पा रहा है।