नई दिल्ली : फैंस को जिस पल का लंबे समय से इंतजार था, आखिरकार वो गया। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने डेब्यू से हर किसी को चौंका दिया। एक्ट्रेस ने पिंक कलर की ड्रेस में लंबे केप के साथ जैसे ही एंट्री की सभी की निगाहें उन पर टिक गईं।होमबाउंड के प्रीमियर पर पहुंची थीं जाह्नवी
अब एक्ट्रेस का सेकेंड लुक भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। फ्रांस रिवेरा में कहर ढाने में जाह्नवी ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। जाह्नवी अपनी फिल्म होमबाउंड के प्रीमियर के लिए वो कान्स पहुंची थीं।
बैकलेस गाउन में लगीं खूबसूरत
पिंक गाउन के बाद एक्ट्रेस का सेकेंड लुक और भी ज्यादा कातिलाना था। कान्स 2025 में होमबाउंड की स्क्रीनिंग के लिए जाह्नवी कपूर ने बैकलेस गाउन पहना। इस डिजाइन बेज और सी ग्रीन गाउन में जाह्ववी का लुक देखने लायक था।
अनामिका खन्ना ने किया था डिजाइन
जाह्नवी के लुक को एक शाही टच देते हुए बैकलेस गाउन के साथ अर्काइवल जेड और जड़ाऊ ज्वेलरी को मिक्स किया गया। इस खूबसूरत कस्टम गाउन को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने बनाया है। उनकी अनोखी बालियों ने उनके आकर्षण को और भी ज्यादा बढ़ा दिया था। जान्हवी ने विंटेज भारतीय आभूषणों का चुनाव बहुत ही सावधानी पूर्वक किया था। जड़ाऊ पीस से लेकर कस्टम जेड तत्वों तक, उनके एक्सेसरीज ने पूरे लुक को और भी एलीगेंट बना दिया।
रिया कपूर हैं जाह्नवी की स्टाइलिस्ट
जान्हवी के लुक को तैयार करने वाली स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं,“आज सुबह कान्स में होमबाउंड की आधिकारिक प्रीमियर स्क्रीनिंग के लिए… जाह्नवी ने कस्टम जेड और जड़ाऊ कृतियों के साथ पुराने पारंपरिक भारतीय गहनों का मिश्रण पहना है।”
इससे पहले उन्होंने डिजाइनर तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया हुआ पिंक कलर का मॉर्डन टच वाला गाउन पहना था। इस आउटफिट को क्लासी लुक देने के लिए जाह्नवी ने साथ में पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल किया है। इस तरह की ज्वेलरी स्टाइल करके जाह्नवी ने इस पूरे आउटफिट को रॉयल टच दे दिया है।