Home लाइफस्टाइल घर पर ही करना है पार्लर जैसा फेशियल, तो इन 5 चीजों...

घर पर ही करना है पार्लर जैसा फेशियल, तो इन 5 चीजों का करें यूज; चेहरे की चमक देखकर सवाल करेंगे लोग

4
0

नई दिल्ली :  क्या कोई फंक्शन या इवेंट बहुत नजदीक आ गया है और आपके पास पार्लर जाने का टाइम नहीं बचा है?अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। यहां हम आपको एक ऐसे फेशियल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो घर बैठे ही पार्लर जैसा ग्लो दिलाने में आपकी मदद करेगा।जी हां, कुछ घरेलू चीजों की मदद से आप न सिर्फ घर पर ही अपना फेशियल कर पाएंगी, बल्कि इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले इन्ग्रेडिएंट्स आपकी स्किन को गहराई से साफ भी करेंगे। त्वचा को अंदर से पोषण देने के साथ यह फेशियल चेहरे पर ऐसी चमक भी लाएगा कि लोग आपसे पूछेंगे कि बताइए ‘इसका राज क्या है?’

स्टेप 1: क्लींजिंग

एक कॉटन बॉल को कच्चे दूध में डुबोकर अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसके बाद हल्के हाथों से सर्कल मोशन में मसाज करें। बता दें, दूध एक बेहतरीन नेचुरल क्लींजर है जो स्किन को ड्राई किए बिना उसससे गंदगी, मेकअप और अशुद्धियों को हटाता है। 2-3 मिनट तक क्लींजिंग करने के बाद आप इसे पानी से धो लें या कॉटन से पोंछ लें।

स्टेप 2: स्क्रबिंग

1 बड़ा चम्मच चावल का आटा लें और उसमें 1 छोटा चम्मच शहद और थोड़ा-सा पानी/दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को गीले चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक सर्कल मोशन में स्क्रब करें। ध्यान रखें कि ज्यादा रगड़ें नहीं, स्पेशली सेंसिटिव एरिया पर। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। बता दें, यह स्टेप आपके डेड स्किन सेल्स को हटाता है, पोर्स को क्लीन करता है, जिससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स कम हो जाते हैं और त्वचा शाइनी और ग्लोइंग दिखती है।

स्टेप 3: स्टीमिंग
एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें। ध्यान रहें, पानी इतना गर्म हो कि भाप निकले, लेकिन वह चेहरे पर ज्यादा गर्म महसूस न हो)। अब अपने सिर को तौलिए से ढककर चेहरे को बर्तन के ऊपर करें और 5-7 मिनट तक चेहरे पर भाप लें। आप चाहें तो पानी में कुछ नीम के पत्ते या तुलसी के पत्ते भी डाल सकती हैं, जो एंटी-बैक्टीरियल होते हैं। इस स्टेप से स्किन में जमी गंदगी आसानी से बाहर निकल जाती है। यह ब्लड फ्लो को बढ़ाता है और साथ ही, स्किन को डिटॉक्सिफाई भी करता है, जिससे त्वचा और निखरी हुई नजर आती है।

स्टेप 4: मसाज
इस स्टेप में 1 बड़ा चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल लें और उसमें 4-5 बूंदें बादाम का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और अपनी उंगलियों की पोरों से हल्के हाथों से 10-15 मिनट तक ऊपर की ओर मसाज करें। आपका सबसे ज्यादा ध्यान गालों, माथे और ठोड़ी पर होना चाहिए। बता दें, यह फेस मसाज ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाएगी, त्वचा को पोषण देगी और उसे हाइड्रेट रखकर झुर्रियों को कम करने में भी मदद करेगी।

स्टेप 5: फेस पैक
इस लास्ट स्टेप में आपको 2 बड़े चम्मच बेसन चाहिए होगा। इसमें 1 बड़ा चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए जरूरत के मुताबिक थोड़ा और दही या पानी मिला सकते हैं। इस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। बस फिर फेशियल के बाद, अपने चेहरे पर कोई टोनर, जैसे गुलाब जल अप्लाई करें और फिर स्किन टाइप के मुताबिक, एक अच्छा मॉइस्चराइजर भी जरूर लगाएं।