कवर्धा : कवर्धा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर निकलकर सामने आई है। यहां एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को चट्टानों के बीच बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कुकदूर थाना के बंदौरा क्षेत्र की है। यहां बंदौरा के जंगल में चट्टानों के बीच बेहोशी की हालत में एक युवती पड़ी थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले गई।
अस्पताल में जांच के दौरान पता चला की युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है। मेडिकल रिपोर्ट में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ये पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि, युवती के साथ कितने लोगों ने मिलकर दुष्कर्म किया है। फ़िलहाल अस्पताल में पीड़िता का इलाज जारी है।