Home छत्तीसगढ़ नजूल जमीन पर अवैध निर्माण, चला बुलडोजर

नजूल जमीन पर अवैध निर्माण, चला बुलडोजर

5
0

बिलासपुर:  नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने वालों पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। शनिवार को ज्वाली पुल के पास नजूल की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर निगम ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीमांकन के बाद निगम ने इन अवैध कब्जाधारियों को नोटिस दिया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, शहर के बीच बने ज्वाली पुल के पास निगम के साथ ही नजूल की जमीन है। अवैध निर्माण का मामला सामने आने के बाद निगम और राजस्व विभाग की टीम बनाई गई, जिन्होंने नए सिरे से जमीन का सीमांकन कराया। इसमें पता चला कि यहां बिना अनुमति और नक्शा स्वीकृति के कई लोगों द्वारा निर्माण किया गया है।

यह निर्माण उस क्षेत्र में किया गया है, जहां सड़क मार्ग नहीं है और भूमि नगर निगम तथा नजूल की है। जांच में पता चला कि प्रकाश आडवाणी ने नियमों को दरकिनार कर निर्माण कराया है। उनका भवन तय सीमा से बाहर बना है, जिसमें पूर्व दिशा में 1.5 मीटर और उत्तर दिशा में 3 मीटर अतिरिक्त निर्माण किया गया है। इतना ही नहीं, तीसरी मंजिल पर बिना अनुमति के लेंटर डलवाया गया है, जो पूरी तरह से अवैध है।