रायपुर : शहर में महाराष्ट्र और हिमाचल ब्रांड की शराब जब्त किया गया है, आबकारी सचिव मुकेश बंसल एवम आबकारी आयुक्त सह प्रबन्ध निदेशक सी एस एम सी एल श्यामलाल धावड़े के निर्देश एवम उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई, अलग-अलग प्रकरणों में कुल 70 लीटर शराब जप्त कर 03 आरोपियों को जेल दाखिल किया गया ।
तीन मामला
(1) आरोपी का नाम – नारेंद्र कुमार जायसवाल घटनास्थल -खानसामा ढाबा, चन्दनडीह, थाना आमानका, रायपुर
(2) रात्रि गश्त दौरान छड़िया- पचरी रोड में जितेंद्र बांधे s/o श्री राम प्रसाद बांधे, वार्ड न.8 गुरु घासीदास चौक, नवागांव, थाना- खरोरा, जिला- रायपुर जप्ती मात्रा-33.48 बल्क लीटर 186 नग देशी मसाला शोले,1 बिना नंबर प्लेट की सफेद एक्टिवा स्कूटी वाहन छ. ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) प्रकरण कायम किया।
(3)प्रकाश कुमार विश्वास s/o आनन्द विश्वास कोपयको रेस्ट्रोरेंट जिला- रायपुर जप्ती मात्रा-12.5 बल्क लीटर बियर छ. ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) प्रकरण कायम किया।