Home देश कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद मुश्किलों में घिरे मल्लिकार्जुन खड़गे,...

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद मुश्किलों में घिरे मल्लिकार्जुन खड़गे, इस मामले में हुआ केस दर्ज

69
0

नई दिल्ली :  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बजरंग दल पर बयान देने के बाद फंसते दिख रहे है। खड़गे को पंजाब के संगरूर की कोर्ट ने मानहानि मामले में समन जारी किया है। उनपर कर्नाटक चुनाव के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। उनके खिलाफ बजरंग दल हिंद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने याचिका दायर की थी। कोर्ट ने खरगे को 10 जुलाई को तलब किया है।

हिंदु सुरक्षा परिषद बजरंग दल हिंद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने संगरूर कोर्ट में मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ सौ करोड़ रुपये मानहानि की याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बजरंग दल की तुलना देश विरोधी संगठनों से करते हुए मानहानि की है।