Home देश BJP नेता ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- मुझे...

BJP नेता ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- मुझे जान से मरवाना चाहते हैं नेता

58
0

भोपालः भारतीय जनता पार्टी के नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने अपनी ही पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि BJP नेताओं ने मुझे मिलकर हराया है और मुझे जान से मरवाना भी चाहते हैं। हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू के बयान पर अब मध्यप्रदेश की सियासत भी गर्म हो गई है।

इसे लेकर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो सबकी रक्षा करेंगे। पक्ष विपक्ष सबकी रक्षा करेंगे। BJP में गुटबाजी का इसी तरह ट्रेंड चलेगा। कुछ लोग इधर से उधर गए हैं उसी का नतीजा है। तीसरे नेता है बब्बू जिन्होंने लीडर शिप के खिलाफ शिकायत की है।

वहीं कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू नाराज भाजपा गुट के सदस्य हैं। भाजपा से कई नेता और सदस्य नाराज है। अब भाजपा अनुशासन वाली पार्टी नहीं रह गई है। भाजपा बब्बू को पार्टी से निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। भाजपा में पहले खलबली थी अब कर्नाटक नतीजों के बाद भगदड़ मच गई है सिर्फ ईमानदार नेताओं के लिए ही कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं।