सूरत। बिहार के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा गुजरात के तमाम शहरों में होने जा रही है। सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में बाबा का दरबार लगने जा रहा है पहला दरबार उनका सूरत में लगेगा। लेकिन आए दिन पंडित शास्त्री की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सूरत पहुंचने से पहले ही बाबा को एक डायमंड कारोबारी ने खुला चैलेंज दिया है। साथ ही चैलेंज जीतने पर हीरे भेंट करने की बात भी कही।
बता दें सूरत के एक डायमंड कारोबारी ने धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज दिया है। कारोबारी जनक बाबरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा, अगर बाबा सबके सामने अपने दरबार में डायमंड पैकेट के अंदर कितने हीरे हैं, बता दें तो वो उन्हें दो करोड़ रुपये के हीरे भेंट कर देगा।
कारोबारी का कहना है कि अगर बाबा में दिव्य शक्ति है तो वो उनके सामने पांच से सात सौ कैरेट के डायमंड पैकेट में लेकर जाएगा। पैकेट के अंदर कितने डायमंड हैं, अगर बाबा ये बता देंगे तो सभी डायमंड उनके चरणों में अर्पित कर देगा और उनकी दिव्य शक्ति स्वीकार कर लेगा।