Home देश कर्नाटक के नए सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने ली...

कर्नाटक के नए सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने ली शपथ

33
0

बंगलौर :  कर्नाटक में आज से कांग्रेस युग की शुरूआत हो गई है। प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य में 30वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले रहे है। सिद्धारमैया का यह दूसरा कार्यकाल होगा। सिद्धारमैया इससे पहले साल 2013 से 2018 तक पहला सीएम कार्यकाल देख चुके हैं।

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ 8 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। इनमें डीके और सिद्धारमैया दोनों गुट के विधायक है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गजों ने शिरकत की।

बेंगलुरु में हो रहे राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार शामिल हुए।