Home मनोरंजन कौन है परिणीति चोपड़ा के मंगेतर राघव चड्ढा का फेवरेट सिंगर? कैमरे...

कौन है परिणीति चोपड़ा के मंगेतर राघव चड्ढा का फेवरेट सिंगर? कैमरे के सामने खुद बताया था नाम

10
0

आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ सगाई करने के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं. परिणीति और राघव ने हाल ही में दिल्ली में इंगेजमेंट की है. कपल की तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर छाए हैं. वैसे तो परिणीति एक्ट्रेस के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं, लेकिन राघव का फेवरेट सिंगर कोई और है. हालांकि, उन्होंने अपने फेवरेट सिंगर के बारे में परिणीति के साथ सगाई से पहले बताया था.

राघव चड्ढा ने कुछ समय पहले एबीपी के अनकट शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी. जब पूछा गया कि उनका फेवरेट सॉन्ग कौन सा है, तो इसके जवाब में राघव चड्ढा ने दिवंगत सिंगर सिद्दू मूसेवाला का नाम लिया. उन्होंने कहा, ‘आजकल मैं उनका एक गाना लेवल्स बहुत सुनता हूं.’

राघव चड्ढा ने कुछ समय पहले अनकट शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी. जब पूछा गया कि उनका फेवरेट सॉन्ग कौन सा है, तो इसके जवाब में राघव चड्ढा ने दिवंगत सिंगर सिद्दू मूसेवाला का नाम लिया. उन्होंने कहा, ‘आजकल मैं उनका एक गाना लेवल्स बहुत सुनता हूं.’

इसके अलावा राघव चड्ढा ने ये भी बताया कि उनकी फेवरेस्ट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे है. उन्हें कैटरीना कैफ से लेकर कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेस बहुत अच्छी लगती हैं. वहीं, राघव चड्ढा ने खुलासा किया कि उन्हें चाइनीज फूड बहुत पसंद है. सैलरी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि हर महीने उन्हें एक लाख रुपये से ज्यादा वेतन मिलता है.

बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा  ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की है. उनकी इंगेजमेंट सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा, पंजाब सीएम भगवंत मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. कपल को सगाई से पहले अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था, लेकिन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी. हालांकि, सगाई के बाद साफ हो गया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.