Home देश नए संसद भवन के उद्घाटन पर ये 25 पार्टियां सरकार के साथ,...

नए संसद भवन के उद्घाटन पर ये 25 पार्टियां सरकार के साथ, कौन सी 21 हैं खिलाफ, जानें यहां

59
0

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (28 मई) को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. विपक्ष ने उद्घाटन समारोह से दूरी बना ली है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसे दलों का आरोप है कि राष्ट्रपति से उद्घाटन कराया जाना चाहिए, ना कि खुद प्रधानमंत्री करें. विपक्ष का आरोप है कि एक आदमी के अहंकार और आत्म-प्रचार की इच्छा ने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को परिसर के उद्घाटन के संवैधानिक विशेषाधिकार से वंचित कर दिया है.

वहीं, बीजेपी ने विपक्ष के आरोप पर कहा है कि इन दलों ने उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला केवल इसलिए किया है, क्योंकि इसका निर्माण प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर किया गया है.  करीब 21 दलों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह से दूर रहने का फैसला किया है. वहीं, 25 ऐसे दल हैं जो सरकार के साथ हैं.

ऐसे में आइए जानते हैं कौन से वो 25 दल हैं जो सरकार के साथ खड़े हैं और कौन से 21 दल सरकार के कदम का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी समेत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 18 घटक दलों के साथ ही सात गैर-राजग दल समारोह में शामिल होंगे

बहुजन समाज पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, जनता दल (सेक्यूलर), लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), वाईएसआर कांग्रेस, बीजू जनता दल और तेलुगू देशम पार्टी समारोह में शामिल होने वाले सात गैर-राजग दल हैं. इन सात दलों के लोकसभा में 50 सदस्य हैं और इनका यह रुख बीजेपी नीत NDA के लिए बड़ी राहत वाला होगा. इन दलों के भाग लेने से NDA को विपक्ष के इन आरोपों का खंडन करने में मदद मिलेगी कि यह एक सरकारी आयोजन है.

बीजेपी के अलावा शिवसेना, नेशनल पीपुल्स पार्टी, नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, जननायक जनता पार्टी, अन्नाद्रमुक, आईएमकेएमके, आजसू, आरपीआई, मिजो नेशनल फ्रंट, तमिल मनीला कांग्रेस, आईटीएफटी (त्रिपुरा), बोडो पीपुल्स पार्टी, पीएमके, एमजीपी, अपना दल और एजीपी के नेता समारोह में शामिल होंगे.

कौन सी 21 पार्टियां बहिष्कार कर रहीं 

जो पार्टियां आयोजन का बहिष्कार कर रही हैं वो कांग्रेस, माकपा, भाकपा, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी,  एनसीपी,  शिवसेना (उद्वव गुट), डीएमके, जेडीयू, आरजेडी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, केरल कांग्रेस, आरसीपी, आरएलडी, एमडीएमके, विदुथलाई चिरुथिगल काची.