ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान दिया है। रेल मंत्री ने कहा कि हादसे की वजह हमें पता चल गई है। इसकी जांच पूरी हो गई है.। रिपोर्ट जल्द ही सौंपी जाएगी। बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बालासोर में दुर्घटनास्थल पर चल रहे मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कल प्रधानमंत्री की तरफ से दिए गए निर्देशों पर काम तेजी से चल रहा है। बीती रात एक ट्रैक कार्य तकरीबन पूरा हो गया है। आज एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी बोगियों को हटा दिया गया है। सभी शवों को डिब्बों से निकाल लिया गया है। काम तेजी से चल रहा है। प्रयास है कि बुधवार की सुबह तक नॉर्मल रूट चालू हो जाए।
भीषण रेल हादसे ने सैकड़ों परिवारों को गहरे जख्म दिए हैं। ये हादसा, भारतीय रेलवे के इतिहास के सबसे बुरे हादसों में से एक है। हादसे में 288 लोगों ने जान गंवा दी, वहीं 900 से ज्यादा लोग अभी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। इनमे से 793 घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं, 382 घायलों का इलाज अब भी जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है। अब लाइन क्लियर करने की कवायद जारी है