Home देश शादी समरोह में हुई चाकूबाजी, दूल्हे के भाई समेत 3 युवक घायल,...

शादी समरोह में हुई चाकूबाजी, दूल्हे के भाई समेत 3 युवक घायल, आरोपियों की तलाश जारी

37
0

इंदौर  : शादी समारोह में खुशियों के माहौल के बीच में अचानक चीख-पुकार मच गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शादी समारोह में नाचने के दौरान युवकों के बीच अचानक विवाद हो गया। इसके बाद कुछ युवकों ने बारातियों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

मिली जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में कुछ युवकों और बारातियों के बीच नाचने के दौरान विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की युवकों ने बारातियों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दूल्हे का भाई सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पलासिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।