नई दिल्ली । चक्रवात बिपारजॉय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समीक्षा बैठक में कहा गया है कि संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों की निकासी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय किए जाएं। इसके साथ ही नुकसान की स्थिति में तत्काल सेवा बहाल करने की तैयारियों के साथ आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित करें।
चक्रवात बिपरजोय धीरे-धीरे 5 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की दिशा में आगे बढ़ रहा है और 14 जून के बाद इसकी दिशा बदलेगी। IMD की ओर से जानकारी दी गई है कि 15 जून की दोपहर तक 125-135 किमी/घंटे की रफ्तार से एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के तट से टकराएगा।14-15 जून को सौराष्ट्र, कच्छ में तेज बारिश होगी।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर गुजरात में खासी तैयारी की गई है। कच्छ के कोटेश्वर महादेव मंदिर और नारायण सरोवर को श्रद्धालुओं के लिए अगले 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। तूफान के 14 और 15 जून के बीच यहां टकराने की आशंका है। द्वारका में बेट द्वारका इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। गुजरात सरकार के गृह मंत्री द्वारका पहुंच गए हैं। उन्हें आगामी 16 जून तक द्वारका में रहने के लिए कहा गया है।