नई दिल्ली : मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल आज यानी 14 जून को अपना 34वां जन्म दिन मना रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन देहरादून के पास एक गांव में हुआ था। जुबिन के जन्म के बाद उनका पूरा परिवार देहरादून में रह रहे थे। जुबिन ने सेंट जोसेफ एकेडमी से पढ़ाई की है। जिसके बाद जुबिन ने वेलहम्स बॉयज स्कूल में एडमिशन लिया। वहां उन्होंने म्यूजिक क्लास सिखी। जिसके बाद जुबिन ने अपना भविष्य म्यूजिक में अजमाया और साल 2007 में मुंबई आ गए थे। वहां उन्होंने रहकर म्यूजिक सिखा।
मुंबई में रहते रहते जुबिन ने साल 2011 में म्यूजिक टैलेंट शो में भाग लिया। इस शो में उन्होंने असफ तो नहीं रहे, लेकिन उनके इस परफॉमेंस से सोनू निगम खुश नहीं थे, लेकिन फिर भी जज संजय लीला भंसाली और श्रेया घोषाल उनके समर्थन में आए और उन्हें अगले राउंड में भेज दिया गया था।
जुबिन साल 2014 में आई फिल्म सोनाली केबल के गाने ‘एक मुलाकात’ को गाकर पॉपुलर हो गए थे। इसके बाद वह रुकने वाले नहीं थे। उन्होंने ‘हम्मा हम्मा’, ‘तुझे कितना चाहे और हम’, ‘तुम ही आना’, ‘लुट गए’, ‘रातां लंबियां’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए।
आपको बता दें कि जुबिन अपने इमोशनल गानों के नाम से जाने जाते है। जुबिन ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि कई भाषाओं में गाना गाया है। इंडस्ट्री में आने के लिए जुबिन को काफी सारे रिजेक्शन झेलने पड़े थे। सिंगर को अपने करियर के पहले शो ‘इंडियन आइडल’ में निराशा हाथ लगी थी। इस शो में जुबिन को एलिमिनेट कर दिया गया था। इसके बाद वह और भी रिएलिटी शोज का हिस्सा बने, लेकिन साल 2014 में आई फिल्म ‘सोनाली केबल’ ने उनकी किस्मत का ताला खोला